महिलाओं की सेफ्टी – साल 2012 का ‘निर्भया कांड’ ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. लोग आज भी इस हादसे
को भूल नहीं पाते हैं. आज से 10 साल पहले, 16 दिसंबर 2012 हुई इस घटना ने लोगों की सोच को बदल दिया,
खासकर महिलाएं इस घटना के बाद और भी सतर्क हो गई . और इन महिलाओं की मदद करने उतरे
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार . इस घटना के बाद एक्टर ने महिलाओं की सेफ्टी के लिए
अहम कदम उठाने का फैसला कर लिया था.

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में अक्षय ने किया खुलासा
हाल ही में, अक्षय कुमार ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में खुलासा किया कि उन्होंने ‘निर्भया कांड’ के बाद कई महिलाओं को मार्शल आर्ट सिखाये हैं. अक्षय कुमार एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ एक मार्शल आर्टिस्ट भी हैं. जब भी फिटनेस की बात होती हैं अक्षय कुमार का नाम सबसे पहले आता हैं . अपनी इस काबिलियत को इस्तेमाल करते हुए उन्होंने महिलाओ को मार्शल आर्ट सिखाए.
महिलाओं की सेफ्टी – महिलओं को सिखाया मार्शल आर्ट
अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने ‘निर्भया कांड’ के एक साल बाद ही महिलाओं को सिखाना करना शुरू कर दिया था. एक्टर ने कहा , “2012 में निर्भया केस होने के बाद मैंने 2013 से महिलाओं को सेल्फ डिफेंस क्लास देना शुरू कर दिया था. आज मैं अपनी जिंदगी में जहां भी खड़ा हूं,
उसकी वजह एक्टिंग नहीं बल्कि मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेंस
और डिसप्लिन है. इसलिए मैंने भारत के कई जगहों पर सेल्फ डिफेंस क्लासेस शुरू किए.”
90 हजार महिलाओं को दे चुके हैं ट्रेनिंग
अक्षय कुमार अब तक 90 हजार महिलाओं को
सेल्फ डिफेंस का टिप्स सिखाया हैं . एक्टर ने कहा,
“इस मुहिम को 10 साल हो गए हैं और अभी तक
हमने फ्री में 90 हजार महिलाओं को मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षित किया है.
” अक्षय कुमार ने बताया कि वह कई सालों तक थाईलैंड
में भी मार्शल आर्ट्स सिखा चुके हैं. वह एक्टिंग
करने से पहले मार्शल आर्ट्स के टीचर हुआ करते थे.
- इक्षित जिलों में ही होगा शिक्षकों का ट्रांसफर, देने होंगे तीन ऑप्शन…
- Breaking: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, इसने ली जिम्मेदारी
- बिहार को बदलने के लिए युवाओं को बदलना होगा एटीट्यूड – ऋतुराज सिन्हा
Highlights