पटना : बिहार में कोरोना के संक्रमण की घटती दर को देखते हुए सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने की पूरी तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि सोमवार से सभी शिक्षण संस्थान खुल जाएंगे. हालांकि इस पर अधिकारिक घोषणा आज क्राइसिस मैनेजमेंट समूह (सीएमजी) की बैठक में की जा सकती है.
बिहार में लगभग दो माह से शिक्षण संस्थान बंद है. जिसे एक बार फिर से खुलने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि स्कूलों को लेकर अभी इस बात को लेकर मंथन जारी है कि क्लास एक से 12 तक या क्लास छह से 12वीं तक स्कूल को खोला जाए. माना जा रहा है कि अभी प्राइमरी स्कूल को बंद ही रखा जाएगा. 15 दिन बाद प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोला जा सकता है.
मॉल, सिनेमाहॉल और पार्क भी खुलेंगे
यह भी तय माना जा रहा है कि बिहार में सात फरवरी से नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया जाएगा. साथ ही सिनेमा हॉल, पार्क और मॉल को भी फिर से खोलने की अनुमति दी जा सकती है. कोरोना के कारण इन सभी जगहों को भी बंद करने का आदेश दिया गया था. हालांकि इन जगहों को खोलने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.
इससे पहले शुक्रवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह (सीएमजी) की बैठक हुई. जिसमें कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विस्तार चर्चा हुई. लेकिन बैठक में प्रतिबंधों के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया. सीएमजी बैठक आज फिर होगी. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि आपदा प्रबंधन समूह की एक और बैठक अभी संभावित है. इसी बैठक में अंतिम तौर पर फैसला लिया जाना है.
बता दें कि पहले से जो करोना प्रोटोकॉल जारी किया गया है, उसकी डेडलाइन 6 फरवरी को पूरी हो रही है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का प्रकोप पिछले दिसंबर महीने में बिहार में शुरू हुआ था. इसके बाद बिहार सरकार ने 30 दिसंबर को राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज,कोचिंग संस्थान के अलावा धार्मिक संस्थानों को एहतियातन बंद करने का फैसला किया था. सरकार द्वारा जारी प्रतिबंध अगले 6 फरवरी तक जारी है.