28.1 C
Jharkhand
Sunday, May 19, 2024

Live TV

Commonwealth Games 2022: दंगल में गोल्डन हैट्रिक, बजरंग, दीपक और साक्षी ने जीता सोना

पदक तालिका में भारत टॉप-5 में शामिल

बर्मिंघम : Commonwealth Games 2022 के आठवें दिन दंगल में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा.

कुश्ती में बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने सोना जीता.

दरअसल, शुक्रवार के दिन भारत के खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते.

आठवें दिन बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, अंशु मलिक, मोहित ग्रेवाल

और दिव्या काकरन ने भारत की झोली में मेडल डाला. भारत अब तक 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. इसी के साथ पदक सूची में भारत अब 7वें नंबर से 5वें पर पहुंच गया है.

Commonwealth Games 2022: साक्षी मलिक ने रचा इतिहास

भारत की स्टार महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में इतिहास रचा. उन्होंने महिलाओं की 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय पहलवान ने कनाडा की एना गोडिनेज को एकतरफा से हराते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में अपना पहला गोल्ड जीता, जबकि यह इस महाकुंभ में भारत का कुल 8वां गोल्ड है. रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता ने इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस बार उन्होंने अपने मेडल का रंग बदला और इस तरह अब उनके नाम इस खेल में 3 मेडल हो गए हैं. इस तरह भारत के स्टार पहलवान और ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा में शुक्रवार को भारत को स्वर्णिम शुरुआत दिलाई जबकि अंशु मलिक को पदार्पण करते हुए रजत पदक मिला.

Commonwealth Games 2022: पदक सूची में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

वहीं, कामनवेल्थ गेम्स 2022 मेडल टेली में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया अब तक 138 मेडल अपने नाम कर चुका है. जिसमें 50 गोल्ड मेडल के अलावा 43 सिल्वर मेडल और 45 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. इसके अलावा 129 मेडल के साथ इंग्लैंड दूसरे और 67 मेडल के साथ कनाडा तीसरे नंबर पर है. जबकि न्यूजीलैंड 41 मेडल के साथ चौथे नंबर पर है. इस तरह टॉप-5 देशों में ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड और भारत शामिल है.

इन खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मेडल

मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया

सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles