अयोध्या: एक जनवरी यानि नव वर्ष, यूँ तो यह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नववर्ष है लेकिन बावजूद इसके भारत में अधिकाधिक संख्या में लोग नववर्ष पर भगवान का दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं और नया वर्ष खुशियों भरा बीते इसकी कामना करते हैं। इसी कड़ी में अयोध्या में इस वर्ष नव वर्ष पर भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि इस वर्ष रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। नव वर्ष के पांच दिन पहले ही अयोध्या में सारे लॉज और होटल के कमरे फुल हो गए हैं।
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला नया साल है। इस दौरान एक दिन पहले से ही रामपथ से भक्ति पथ तक पूरे दिन श्रद्धालुओं के जयघोष से गूंजता रहा। नववर्ष पर अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लोग 25 दिसंबर से ही अयोध्या पहुंचने लगे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं। अनुमान जताया जा रहा है कि नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की संख्या दो लाख से अधिक तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इससे पहले मंगलवार को रामलला के दरबार में एक लाख से अधिक भक्त पहुंचे। जबकि हनुमानगढ़ी में सुबह पांच से लेकर रात नौ बजे तक दर्शन के लिए कतार लगी रही। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने जगह-जगह यातायात डायवर्जन लागू कर रखा है। टेढ़ी बाजार से वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। वहीं रामघाट व लता चौक से भी चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- New Year होगा नौकरी वाला वर्ष, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा…
New Year New Year New Year
New Year