रोहतास : सासाराम में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रोहतास पुलिस प्रशासन की सभी पहल हवा हवाई साबित हो रहा है। लोगों को दो किलोमीटर की दूरी सासाराम में तय करने में दो घंटे से अधिक समय लग रहा है। पिछले दिन रोहतास के डीएम नवीन कुमार कि वाहन भी जाम में काफी देर तक फंसने का अभी शोर थमा ही नहीं था कि पिछले दिन रोहतास एसपी विनीत कुमार का भी वाहन जाम में फंसे रहने का वीडियो सामने चर्चा का विषय बन गया है।
रोहतास पुलिस प्रशासन जाम हटाने के लिए आए दिन तमाम दावे का असर सासाराम में यातायात थाना बनने के बाद भी नहीं दिख रहा है। बड़ी बात है कि इस मैट्रिक परीक्षा में डीएम तथा एसपी के अलावे आए दिन एंबुलेंस स्कूल नन्हें मुन्ने बच्चे भी घंटे देर तक फंसे रह रहे हैं। जिससे शहरवासियों में इसको लेकर एक तरफ आक्रोश तो दूसरी तरफ सवाल भी खड़े कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि यातायात थाना के पुलिस जवान पोस्ट ऑफिस चौक पर आए दिन वसूली करते हैं। जाम से निजात दिलाने के लिए सासाराम पोस्ट ऑफिस चौक पर बाईकों का दूसरे लेन में आने हेतु लंबी दूरी तय करने से जाम और भयावह रूप ले रहा है।
सलाउद्दीन की रिपोर्ट