नालंदा : नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में 5.97 लाख रुपए की कथित लूट का मामला महज 10 घंटे में सुलझ गया। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह लूट नहीं, बल्कि फाइनेंशियल कंपनी के एक कैशियर की साजिश थी, जिसने ऑनलाइन गेमिंग में हारी रकम छिपाने के लिए यह झूठी कहानी रची। स्पंदना स्मृति फाइनेंशियल लिमिटेड में कार्यरत 23 वर्षीय कैशियर रोशन कुमार ने सोमवार को पुलिस को बताया था कि जब वह रुपए से भरा बैग एसबीआई एकंगरसराय में जमा करने जा रहे थे, तब तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उनसे बैग छीन लिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज की जांच में रोशन कुमार के बयान में विसंगतियां पाई गईं। इसके बाद पुलिस ने गहन पूछताछ की, जिसमें रोशन ने स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन गेमिंग में बड़ी रकम गंवाई थी। मानसिक तनाव में आकर उसने यह साजिश रची। हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि पुलिस ने रोशन कुमार के पास से 5,37,060 रुपए बरामद कर लिए हैं। रोशन औरंगाबाद जिला के गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव का निवासी है और एकंगरसराय शाखा में कैशियर के रूप में कार्यरत था। एकंगरसराय थाना प्रभारी अखिलेश कुमार झा ने कहा कि कैशियर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
यह भी देखें :
इस मामले को सुलझाने में हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण, श्रीकांत कुमार, आलोक कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम ने तकनीकी और खुफिया तंत्र का प्रभावी उपयोग किया। यह मामला युवाओं पर ऑनलाइन गेमिंग की लत के दुष्प्रभाव को उजागर करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए वित्तीय शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़े : मछली बेचने वाले युवक की गोली मारकर हत्या
राकेश कुमार की रिपोर्ट