प्रयागराज / लखनऊ : महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के लिए नया ट्रैफिक लागू करने के साथ ही भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर पैनी नजर। महाकुंभ में कल 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान के लिए उमड़ने वाले श्रद्धालुओं के सैलाब की संभावना के मद्देनजर CM Yogi आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर प्रयागराज एवं सभी संबंधित जिलों के प्रमुख संपर्क मार्ग पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है।
इसके लागू होते ही ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू होने से शासन और प्रशासन ने राहत की सांस की ली है। इससे महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी, मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम, अयोध्या और चित्रकूट को जाने वाले श्रद्दालुओं की भीड़ का मूवमेंट फ्रीक्वेंट बन चला है। फिलहाल कहीं से व्यापक जाम या बीते सोमवार जैसे महाजाम की सूचना नहीं है।
इस बीच महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के बीच भ्रामक सूचना एवं खबर प्रसारित करने वाले अवांछित तत्वों एवं संचार माध्यमों पर पैनी निगरानी शुरू कर दी गई ताकि इस वृहद आयोजन में किसी भी स्तर पर कोई खलल न डाल सके।
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के लिए लागू ट्रैफिक प्लान जानें…
महाकुंभ में बुधवार 12 जनवरी को माघी पूर्णिमा के लिए CM Yogi आदित्यनाथ ने ट्रैफिक प्लान में की अहम बिंदु तय कर दिए हैं ताकि श्रद्धालुओं का आवागमन सतत सुगम बना रहे। मेला क्षेत्र में सुचारू रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने के लिए तड़के 4 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा।
प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को आज 11 फरवरी तड़के 4 बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जा रहा है। इस व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी।
श्रद्धालुओं के प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन एवं स्नान के दृष्टिगत प्रयागराज शहर में आज तड़के पांच बजे के बाद नो व्हीकल जोन लागू रहेगा। उक्त व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी।
इस यातायात व्यवस्था दिनांक 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक निकासी तक लागू रहेगी। प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश तथा निकासी पर उपरोक्त प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहेगा।
![महाकुंभ पर विशेष बैठक लेते हुए सीएम योगी](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%AD-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%B7-%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%A0%E0%A4%95-%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%8F-%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80.jpg?resize=581%2C331&ssl=1)
महाकुंभ को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर CM Yogi की तनी भौहें…
![महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सैलाब के कुशल प्रबंधन की समीक्षा करते सीएम योगी।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%AD-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%81%E0%A4%93%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%AC-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%B6%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80%E0%A5%A4.jpg?resize=564%2C245&ssl=1)
महाकुंभ में 17 तक श्रद्धालुओं को संभालने में जुटी रहेंगी ये टीमें…
CM Yogi ने 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान पर्व से पहले ही करीब 28 प्रशासनिक अफसरों को तत्काल महाकुंभ भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी अधिकारी यूपीपीसीएल के चेयरमैन और महाकुंभ नगर में तैनात आशीष गोयल को रिपोर्ट करेंगे।
बाराबंकी के संयुक्त मजिस्ट्रेट राल्लापल्ली जगत साई, अलीगढ़ में संयुक्त मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी और मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमल किशोर सहित तीन आईएएस अधिकारियों को महाकुंभ में तैनात किया गया है। इसके अलावा एडीएम स्तर के 10 अधिकारियों को महाकुंभ भेजा गया है।
ये सभी अधिकारी 17 फरवरी तक प्रयागराज में तैनात रहेंगे। बागपत के एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह, हाथरस के एडीएम न्यायिक शिवनारायण, शामली के एडीएम न्यायिक परमानंद झा और बांदा में एडीएम नमामि गंगे के पद पर तैनात मदन मोहन वर्मा को महाकुंभ भेज गया है।
मुजफ्फरनगर में विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य कुमार प्रजापति, झांसी में एडीएम नमामि गंगे योगेंद्र कुमार, एडीएम गाजियाबाद भूमि अध्यप्ति विवेक कुमार मिश्रा, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभिषेक पाठक और क्रांति शेखर सिंह के साथ ही संभल के एडीएम न्यायिक सतीश कुमार कुशवाहा को महाकुंभ में तैनात किया गया है। इसके साथ ही 15 एसडीएम स्तर के अधिकारियों को भी प्रयागराज भेजा गया है।
हमीरपुर के एसडीएम राजेश चंद्र, रायबरेली के एसडीएम आशुतोष कुमार राय, आगरा एसडीम रतन और संजीव कुमार शाक्य, गाजियाबाद एसडीएम चंद्रेश कुमार को महाकुंभ में तैनात किया गया है। इसी तरह सीतापुर एसडीएम कुमार चंद्रबाबू और शैलेंद्र मिश्रा, मऊ एसडीएम अशोक कुमार और सहारनपुर एसडीएम सुरेंद्र कुमार को महाकुंभ में तैनाती मिली है।
मुजफ्फरनगर के एसडीएम संजीव सिंह, जयेंद्र सिंह और प्रवीण कुमार को भी महाकुंभ में तैनात किया गया है। लखीमपुर खीरी के एसडीम कार्तिकेय सिंह, उन्नाव के एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह और प्रमेश श्रीवास्तव भी महाकुंभ में तैनात किए गए हैं।