Ex CM भूपेश बघेल पर ED की रेड से सुर्खियों में आए शराब घोटाले का रोचक किस्सा भी जानिए…

डिजिटल डेस्क : Ex CM भूपेश बघेल पर ED की रेड से सुर्खियों में आए शराब घोटाले का रोचक किस्सा भी जानिए…। छत्तीसगढ़ में सोमवार को Ex CM भूपेश बघेल और उनके बेटे एवं उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर पड़ी ED की रेड और आखिरकार रेड कर रही ED की टीम पर हुए हमले ने बरबस ही सबका ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है।

ED की यह रेड Ex CM भूपेश बघेल के खिलाफ उनके कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाले के चलते पड़ी। इसे लेकर सत्ता पक्ष यानि भाजपा और विपक्ष यानि कांग्रेस के बीच जुबानी सियासी वार-पलटवार का क्रम भी शुरू हो चुका है। लेकिन उस शराब घोटाले के बारे में कोई विस्तार से नहीं बता रहा जिसके चलते ED की यह रेड पड़ी।

यह जानना अहम है कि आखिर छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले का मामला क्या है? इस पर अब तक क्या-क्या सामने आया है? यह घोटाला कितना बड़ा है? ED की टीम भूपेश बघेल के घर छापेमारी के लिए क्यों पहुंच गई?

तो सबसे पहले शराब घोटाले के किस्से की शुरूआत को समझना जरूरी है। छत्तीसगढ़ में 2018 में कांग्रेस ने चुनाव जीता और भूपेश बघेल CM बने।

बताया जाता है कि शराब घोटाले की शुरुआत अगले ही साल 2019 में हो गई। इससे 2022 तक छत्तीसगढ़ में शराब के जरिए काली कमाई की गई। ED (प्रवर्तन निदेशालय) का कहना है कि यह सब Ex CM भूपेश बघेल सरकार की नाक के नीचे हुआ।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले का नोएडा कनेक्शन…

सोमवार को ED ने छत्तीसगढ़ के Ex CM भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े ठिकानों समेत कुल 14 जगहों पर रेड की। ED के मुताबिक, वर्ष 2018 में भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की सत्ता में आए और अगले ही वर्ष यानि 2018 में कथित शराब घोटाले का खेल शुरू हुआ।

ED का कहना है कि घोटाले में कथित तौर पर संलिप्त लोगों ने नकली होलोग्राम को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा में होलोग्राफी का काम करने वाली प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को टेंडर दिया था। यह कंपनी होलोग्राम बनाने के लिए पात्र नहीं थी, फिर भी नियमों में संशोधन करके यह टेंडर कंपनी को दे दिया गया था।

एक और खुलासा यह हुआ कि यह कंपनी छत्तीसगढ़ के ही एक नौकरशाह से जुड़ी थी। ED ने मामले में जब जांच शुरू की तो सामने आया कि छत्तीसगढ़ में शराब की बोतलों पर लगने वाले होलोग्राम का टेंडर कारोबारी विधु गुप्ता की कंपनी ने जीता।

हालांकि, यह टेंडर उन्हें अवैध कमीशन से मिला। जब ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने विधु को गिरफ्तार किया तो उन्होंने मामले में बघेल सरकार की तरफ से सीएसएमसीएल के एमडी बनाए गए अरुणपति त्रिपाठी, रायपुर महापौर के बड़े भाई शराब कारोबारी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा का नाम लिया। जब ED ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो मामले में और भी खुलासे हुए।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल

3 साल चले शराब घोटाले का खेल समझिए…

साल 2017 में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार ने एक नई आबकारी नीति का एलान किया था। इसके तहत छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीएसएमसीएल) की स्थापना की गई। इस संस्थान को शराब उत्पादकों से शराब खरीदने और अपने स्टोर्स के जरिए बेचने का काम दिया गया।

छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना के जरिए शराब बिक्री का पूरा रिकॉर्ड केंद्रीकृत करना चाहती थी। ED का कहना है कि रमन सिंह सरकार की योजना साफ थी। लेकिन जब 2018 में छत्तीसगढ़ में सरकार बदली तो सीएसएमसीएल का प्रबंधन भी बदल दिया गया।

इस तरह शराब सिंडिकेट ने इस पर कब्जा जमा लिया और एक समानांतर आबकारी विभाग शुरू कर दिया। इस सिंडिकेट में राज्य के वरिष्ठ नौकरशाहों से लेकर नेता और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल हो गए।

फरवरी 2019 में भारतीय दूरसंचार सेवा (आईटीएस) के अफसर अरुण पति त्रिपाठी को सीएसएमसीएल का प्रमुख बनाया गया। मई 2019 में उन्होंने निगम में प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभाली। ED के मुताबिक, इसके बाद से सरकारी वेंड्स से शराब की अवैध बिक्री शुरू हुई।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल

अवैध बिक्री में मदद के लिए अफसरों ने उस कंपनी को ही बदल दिया, जो शराब की बोतलों में लगने वाले होलोग्राम, यानी इसके असली होने का प्रमाण बनाती थी। इसकी जगह एक दूसरी कंपनी को होलोग्राम बनाने का ठेका दे दिया गया। इस कंपनी को असली होलोग्राम बनाने के साथ कुछ नकली होलोग्राम बनाने के लिए भी कहा गया।

नकली होलोग्राम को कथित तौर पर सीधे त्रिपाठी को भेज दिया जाता था, जो कि इसे देशी शराब के उत्पादकों को भेजते थे। यह उत्पादक कुछ बोतलों में असली और कुछ में नकली होलोग्राम लगाते थे।  इन डुप्लिकेट होलोग्राम के साथ-साथ डुप्लिकेट बोतलें भी हासिल की गईं। इनमें शराब भरकर राज्य के वेयरहाउस की जगह सीधे ठेकों में पहुंचाया जाने लगा।

ED ने इस मामले में कोर्ट को बताया है कि इन कारगुजारियों के चलते छत्तीसगढ़ में अगले तीन साल तक बड़ी मात्रा में शराब को अवैध तरह से सप्लाई किया गया। करीब 40 लाख लीटर शराब सरकारी रिकॉर्ड में नहीं आ पाई। इनकी खरीद-बिक्री का कोई ब्योरा नहीं रखा गया।

बल्कि इस घोटाले में डिस्टिलर से लेकर ट्रंसपोर्टर (लाने-ले जाने वाले), होलोग्राम बनाने वाले, बोतल बनाने वाले, आबकारी अधिकारी और नेताओं का हिस्सा तय था।

चौंकाने वाली बात यह है कि घोटाले में शामिल लोगों की कमाई का जरिया सिर्फ शराब की अवैध तरह से बिक्री से ही नहीं बना, बल्कि आबकारी अधिकारी उत्पादकों से वैध बिक्री पर भी अवैध कमीशन ले रहे थे।

भूपेश समर्थकों के हमले में क्षतिग्रस्त ईडी की गाड़ी का नजारा।
भूपेश समर्थकों के हमले में क्षतिग्रस्त ईडी की गाड़ी का नजारा।

बघेल सरकार के आबकारी मंत्री की इसी चक्कर में हुई थी गिरफ्तारी…

प्राप्त ब्योरों के मुताबिक, एसीबी और ईओडब्ल्यू ने ED के पत्र के आधार पर जनवरी 2024 में एफआईआर दर्ज की। ईओडब्ल्यू के दर्ज FIR में आईएएस अनिल टुटेजा (कथित घोटाले के दौरान वाणिज्य-उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव), अरुणपति त्रिपाठी, कांग्रेस के नेता और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई, शराब कारोबारी अनवर ढेबर को घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है।

शराब घोटाला से होने वाली आमदनी का एक बड़ा हिस्सा इन्हीं तीनों को जाता था। ईडी ने इन तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ED के मुताबिक, गिरफ्तार अरुणपति त्रिपाठी और अरविंद सिंह ने पूछताछ में बताया था कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पास हर महीने कमीशन जाता था।

शराब कार्टल से हर महीने लखमा को 50 लाख रुपए मिलते थे। 50 लाख रुपये के ऊपर भी 1.5 करोड़ रुपये और दिए जाते थे। इस तरह 2 करोड़ रुपये उन्हें हर महीने कमीशन के रूप में मिलते थे। आबकारी विभाग में काम करने वाले अफसरों ने बताया कि वे पैसों का जुगाड़ कर उनको भेजते थे।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल

कन्हैया लाल कुर्रे के जरिए पैसों के बैग तैयार कर सुकमा भेजे जाते थे। कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा के यहां जब सर्चिंग की गई तो ED को डिजिटल सबूत मिले थे। इन डिजिटल सबूतों की जांच में सामने आया कि इन कथित घूस के पैसों से लखमा ने कांग्रेस भवन और अपना अलीशान घर बनवाया।

36 महीने में प्रोसीड ऑफ क्राइम 72 करोड़ रुपये का है। ये राशि उनके बेटे हरीश लखना के घर के निर्माण और सुकमा कांग्रेस भवन के निर्माण में लगाई गई है। ED के मुताबिक, लखमा से पूछताछ की गई, तो उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया।

ऐसे में एजेंसी ने तर्क दिया कि कांग्रेस नेता मामले में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें रिमांड पर भेज दिया।

Related Articles

Video thumbnail
Live : विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने लगाए गंभीर आरोप, सदन में मचा बवाल | Jharkhand Budget Session
00:00
Video thumbnail
Holi 2025: झारखंड के नेताओं ने इस अंदाज में राज्यवासियों को दी होली की शुभकामनाएं | Holi Celebration
03:10
Video thumbnail
परिसीमन के बहाने अपना एजेंडा ला रही BJP क्यों कह रहा JMM, आगे होगा क्या ?
05:02
Video thumbnail
पेसा कानून लागू करने में कुड़मी समाज की देरी की मांग से आदिवासी समाज में आक्रोश, क्या होगा समाधान
05:05
Video thumbnail
Aman Sahu Encounter: गैंगस्टर अमन साहू पुलिस एनकाउंटर के तुरंत बाद हजारीबाग पहुंचे DGP अनुराग गुप्ता
02:13
Video thumbnail
PHED विभाग को लेकर क्यों हुआ सदन में संग्राम, देर तक होता रहा वार पलटवार
04:42
Video thumbnail
अमन साहू ए'न'काउंटर पर चंपाई सोरेन को क्या शक?बाबूलाल,मंत्री शिल्पी,इरफान,सुदिव्य सोनू,MLAs ने कहा..
06:43:18
Video thumbnail
झारखंड बजट सत्र के बाद सदन के बाहर पक्ष-विपक्ष ने खेली होली | Holi Celebration | #Shorts | 22Scope
00:39
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो कब खेलेंगे अपनी पत्नी संग होली बता रहे कब करेंगे शादी!
05:45
Video thumbnail
अमन साहू के ए'न'का'उं'ट'र पर क्या बोले जयराम महतो और अमित यादव,सुनिए - LIVE
07:06:37
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -