अमन सिंह हत्याकांडः हाईकोर्ट ने जेल आईजी को हाजिर होने का दिया आदेश

रांची: धनबाद जेल में हुए शूटर अमन सिंह हत्याकांड में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जेल आईजी को हाजिर होने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने मंगलवार को विडियो काॅन्फ्रेंस (वीसी) के जरिये हाजिर होने का आदेश दिया है।

इसके साथ ही साथ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भी आदेश देते हुए पूछा है कि आखिर जेल में हथियार कैसे पहुंचा। यह सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अदालत में होगी।

कल जेल में हुई थी अमन सिंह की हत्या

मालूम हो कि कल धनबाद जेल में नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी रहे कुख्यात शूटर अमन सिंह का जेल के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही इस हत्याकांड में जेल के आला अधिकारी जांच के घेरे में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें- IBA World Junior Boxing Championship- झारखंड के किसान की बेटी ने जीता सिल्वर मेडल

इसके साथ ही राज्य सरकार पर भी इस हत्याकांड पर उंगली उठ रही है। इसी के मद्देनजर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सभी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।

Share with family and friends: