हजारीबाग : रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर सीएम हेमंत से मिलीं अंबा प्रसाद

हजारीबाग : रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर सीएम हेमंत से मिलीं अंबा प्रसाद- बड़कागांव के विधायक अंबा प्रसाद ने सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा सौंपी है. हजारीबाग में रामनवमी की मंगला, नवमी, दशमी और एकादशी जुलूस की अनुमति प्रदान करने हेतु विधायक अंबा ने मांग की. विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हजारीबाग की रामनवमी काफी ऐतिहासिक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है. हजारीबाग की रामनवमी की विश्व भर में एक अलग ही पहचान है.

उन्होंने कहा कि हजारीबाग के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्शों का पालन करते हुए विगत 100 वर्षों से भी अधिक समय से रामनवमी का महापर्व धूमधाम से एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते आ रहे हैं. हजारीबाग का रामनवमी पर्व स्थानीय लोगों में रग-रग बसा हुआ है. इस पर्व को देखने के लिए देश के अन्य राज्यों समेत विदेशों से भी पर्यटकों का आगमन होता है.

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया कि होली के तुरंत बाद परंपरागत रूप से प्रत्येक मंगलवार को भव्य तरीके से पूजा पाठ एवं जुलूस का आयोजन होता है. रामनवमी के भव्य आयोजन से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का साधन भी मुहैया कराती है. इसीलिए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भक्तों की भावना का ख्याल रखते हुए जुलूस पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने एवं जुलूस की अनुमति प्रदान करने की मांग की है.

रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार सिंह

तलवारबाजी में माननीय ने आजमाया हाथ, लिया प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद

सीएम हेमंत के लिए खास है वैलेंटाइन वीक का पहला दिन, भाभी सीता सोरेन ने दी बधाई

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =