हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए आज इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी भाई पटेल ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जेपी पटेल के नामांकन में बड़कागांव विधायक AMBA PRASAD भी मौजूद रही. विधायक अंबा प्रसाद ने न्यूज22स्कोप से खास बातचीत की.
अंबा प्रसाद ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र में हजारीबाग को ध्यान नहीं दिया जाता है. हजारीबाग को केंद्र में हल्के में लिया जाता है. हजारीबाग में बहुत स्कोप है इसे एजुकेशन का हब बनाना चाहिए. लेकिन केंद्र में मौजूद लोगों ने कभी भी यहां एजुकेशन को लेकर काम नहीं किया गया. हजारीबाग में विस्थापन और पलायन अहम मुद्दा है.
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि केंद्र में बैठे लोग पावर का गलत उपयोग कर रहे हैं. देश में बेरोजगारी, मंहगाई बढ़ रही है. देश का संविधान खतरे में है.