Sunday, September 7, 2025

Related Posts

ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया तैयारियों का जाएजा, दिए कई निर्देश   

Ranchi– मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जतायी और अधिकारियों से पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण मामलों में हुई वृद्धि की अद्यतन जानकारी ली.

इसके साथ ही नए वर्ष की गैदरिंग नजर रखते हुए वाटरफॉल, पार्क, पिकनिक स्पॉट एवं मंदिर इत्यादि जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना टेस्ट ड्राइव चलाने का निर्देश दिया.  समीक्षा के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि हजारीबाग और बोकारो जिला में कम जांच के बावजूद ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए है. मुख्यमंत्री ने इन दोनों जिलों में कोविड-19 की जांच में तेजी लाने का आदेश दिया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी गई कि राज्य में प्रतिदिन लगभग 35 हजार कोविड-19 टेस्ट किए जा रहे है. मुख्यमंत्री अधिकारियों को जांच के आंकड़ों को प्रतिदिन 75 हजार तक करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के सभी पहलुओं का आकलन करते हुए आवश्यकतानुसार ठोस कदम उठाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 15 जनवरी तक राज्य में शत-प्रतिशत वयस्कों को टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही, जिन्हे  वैक्सिन का पहला डोज ले लिया है उनका दूसरा डोज भी  समय पर लगे सुनिश्चित करने को कहा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटीलेटर, आईसीयू बेड, नॉर्मल बेड में कोई कमी नहीं रहे.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और नए वर्ष पर आयोजित होने वाली गैदरिंग से बचने की अपील की. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत कई अधिकारी भी शामिल रहे.

राजधानी रांची का पौश इलाका मोरहाबादी में दिन दहाड़े गोलीबारी और मर्डर के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की उच्च स्तरीय बैठक

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe