Saturday, August 30, 2025

Related Posts

BIG BREAKING : JPSC के पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

रांची : JPSC के पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी का निधन हो गया. हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है.

मंगलवार सुबह रांची स्थित अपने आवास पर वे फिसलकर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया.

उन्हें तत्काल सेंटेविटा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी थी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक जताया है.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और सचिव भी थे अमिताभ चौधरी

बता दें कि अमिताभ चौधरी बीसीसीआई में कई अहम पदों पर भी सेवा दे चुके थे.

वे बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और सचिव के तौर पर सेवा दे चुके हैं.

वह बतौर आईपीएस अधिकारी रांची के एसएसपी भी रह चुके थे.

करीब दो माह पहले जेपीएससी अध्यक्ष पद से रिटायर हुए थे.

जेपीएससी चेयरमैन रहते हुए उन्होंने रिकॉर्ड समय में सातवें जेपीएससी परीक्षा परिणाम जारी किया था.

इससे पहले झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं.

आईआईटी खड़गपुर से की थी इंजीनियरिंग

उल्लेखनीय है कि 1985 में आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने वाले अमिताभ चौधरी

आगे चलकर यूपीएससी की परीक्षा पास कर बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी बने.

वे इंजीनियरिंग, पुलिस, क्रिकेट और राजनीति से होते हुए दोबारा प्रशासनिक पद पर रहे.

झारखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन रहे अमिताभ चौधरी 2002 में बीसीसीआई के सदस्य भी रहे थे.

जेएससीए स्टेडियम बनवाने में अहम योगदान

6 जुलाई 1960 को उनका जन्म हुआ था. वह मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले के मणिगाछी के बाथो गांव के रहने वाले थे.

एक कुशल खेल प्रशासक के रूप में पूरे देश में उनकी अलग पहचान थी.

रांची का जेएससीए स्टेडियम बनवाने में उनका सबसे अहम योगदान माना जाता है.

सेंटेवीटा अस्पताल में जुटी भीड़

अमिताभ चौधरी के निधन की खबर फैलते ही सेंटेवीटा अस्पताल भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.

राज्य के कई आईएएस व आईपीएस अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं.

चौधरी की पत्नी व बेटी भी अस्पताल में हैं.

बताया जा रहा है कि बेटा फिलहाल विदेश में हैं.

JPSC : पीटी परीक्षा परीणाम पर बीजेपी ने उठाया सवाल, कहा- जेपीएससी क्यों नहीं रिलीज कर रही सीसीटीवी फुटेज

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe