रांची : जेपीएससी पीटी परीक्षा परीणाम के मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने जेपीएससी पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि जेपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना कर संदेहास्पद रिजल्ट जारी किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय ने 6 अप्रैल 2018 को मेघालय राज्य बनाम अन्य के मामले में न्यायमूर्ति गोयल और न्यायमूर्ति नरीमन की बेंच ने सारे पब्लिक सर्विस कमीशन को यह निर्देश दिया था कि वह परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए अपने सेंटरों में सीसीटीवी कैमरा लगाएं और परीक्षाओं की वीडियोग्राफी कराएं. उसके बाद तीन सदस्य समिति वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच कर अपनी रिपोर्ट वेबसाइट पर डालेगी.
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जेपीएससी ने पीटी परीक्षा में सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करते हुए संदेहास्पद रिजल्ट जारी किया है. एक्सपर्ट समिति की रिपोर्ट भी नहीं है. अगर सारा कुछ पारदर्शी तरीके से हुआ है तो जेपीएससी गड़बड़ी की आशंका वाले सेंटरों के सीसीटीवी फुटेज और वीडियोग्राफी रिलीज क्यों नहीं कर रही है.
रिपोर्ट: मदन सिंह
7वीं जेपीएससी परीक्षा को लेकर दाखिल याचिका पर हुई सुनवाई, अगली सुनवाई 13 जनवरी को
भाजपा के लोग JPSC परीक्षा परिणाम को लेकर कर रहे आंदोलन: इरफान