एमिटी यूनिवर्सिटी ने विश्व आदिवासी दिवस पर की ऑनलाइन टॉक की मेजबानी

रांचीः एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के संस्थापक अध्यक्ष और चांसलर के विजन और मिशन के साथ आगे बढ़ते हुए, एससी/एसटी समिति, छात्र कल्याण विभाग, एमिटी यूनिवर्सिटी ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन टाॅक का आयोजन किया. इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के वाइस चांसलर प्रो डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएं दीं. विश्व आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य झारखंड के विशेष संदर्भ में जागरूकता बढ़ाना, समझ को बढ़ावा देना और दुनिया भर के आदिवासी लोगों की संस्कृतियों, योगदान और अधिकारों का सम्मान करना था. इस समारोह ने विश्वविद्यालय समुदाय के भीतर सम्मान, समावेशिता और सांस्कृतिक प्रशंसा की भावना को बढ़ावा देते हुए आदिवासी समुदायों, उनके इतिहास, परंपराओं और समसामयिक मुद्दों से जुड़ने का अवसर प्रदान किया.

जनजातियां और महिला अधिकार पर भी की गई चर्चा

दर्शकों को संबोधित करते हुए, डॉ. अंबरीश गौतम, सहायक प्रोफेसर, एमिटी बिजनेस स्कूल, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड, जो यहां मुख्य वक्ता थे, उन्होंने झारखंड की जनजातियों से संबंधित मानवाधिकारों, जनगणना में उल्लेखित कुछ क्षेत्रीय भाषा के शब्दों की उत्पत्ति, संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. इन आदिवासी समुदायों के अंतर्गत जनजातियां और महिला अधिकार पर भी चर्चा की गई. कार्यक्रम का समापन डॉ. शोवोना चौधरी, एसोसिएट प्रोफेसर और डीन, छात्र कल्याण, एचओआई- कला एवं वाणिज्य, एमिटी विश्वविद्यालय झारखंड द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ.

Share with family and friends: