Ranchi : एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) झारखंड ने लीन स्टार्ट-अप और बूट कैंप (या) मेंटरिंग पर एक सत्र का आयोजन किया। एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के माननीय संस्थापक अध्यक्ष और चांसलर के दृष्टिकोण और मिशन को ध्यान में रखते हुए, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एआईआईटी) ने इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के आदेश के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया। ’19 जुलाई 2024 को “लीन स्टार्ट-अप और न्यूनतम व्यवहार्य उत्पाद/व्यवसाय-बूट कैंप (या) मेंटरिंग सत्र” पर सत्र का आयोजन करें।
Amity University : कुलपति डॉ अशोक के श्रीवास्तव ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ अशोक के श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएं दी। सत्र, बूट कैंप/मेंटरिंग में अतिथि वक्ता के रूप में एक्सपीरियंस ज़ोन के संस्थापक आनंद अखौरी शामिल थे। उन्होंने लागत में कमी, गुणवत्तापूर्ण कार्य, वर्चुअल रियलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कंटेंट निर्माण का बाजार 2028 में अपने चरम पर होगा। उन्होंने मेटा वर्स एवं इसकी उपयोगिता की जानकारी साझा की।