अमृत भारत स्टेशन योजना : खगड़िया और मानसी स्टेशन का भी होगा विकास

खगड़िया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। साथ ही पीएम मोदी ने बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का आधारशिला रखी। इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 2584 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इस दौरान, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। ये 508 रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं। 450 से ज्यादा रेलवे स्टेशन राज्यों के और करीब 20 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं।

खगड़िया स्टेशन और मानसी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन ऑफ बिहार योजना के अंतर्गत खगड़िया स्टेशन के विकास होगा। खगड़िया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेलवे स्टेशन के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन ऑफ बिहार योजना के अंतर्गत खगड़िया स्टेशन के विकास कार्य के लिए 34 करोड़ एवं मानसी स्टेशन के विकास के लिए 20.8 करोड़ की राशि की परियोजनाओं का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्ण विकास पुनर्विकास के शिलान्यास छह अगस्त को किया गया।

खगड़िया रेलवे स्टेशन प्रांगण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास कार्य किया गया। वहीं बच्चे एवं बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया एवं उसके उपरांत पुरस्कार वितरण किया गया। स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा भाषण कार्य बीच भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी का अभिभाषण जो वर्चुअल माध्यम से लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना गया।

राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: