Desk. अमूल ब्रांड के तहत उत्पाद बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सीधे उपभोक्ताओं को देने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत कंपनी ने 700 से अधिक पैकेज्ड डेयरी उत्पादों की खुदरा कीमतों में कटौती की घोषणा की है। यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी।
घटीं अमूल प्रोडक्ट्स की कीमतें
अमूल ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाएं दाम
GCMMF द्वारा जारी बयान के अनुसार, कीमतों में यह कटौती बटर, घी, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी रेंज, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, मूंगफली स्प्रेड और माल्ट-आधारित पेय जैसे प्रमुख उत्पादों पर लागू होगी।
- प्रमुख उत्पादों में नई कीमतें इस प्रकार
- अमूल बटर (100 ग्राम): 62 रुपये से घटकर 58 रुपये
- अमूल घी (1 लीटर): 650 रुपये से घटकर 610 रुपये
- प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक (1 किग्रा): 575 रुपये से घटकर 545 रुपये
- फ्रोजन पनीर (200 ग्राम): 99 से घटकर 95 रुपये
उपभोग बढ़ने की उम्मीद
GCMMF ने कहा कि इस मूल्य कटौती का उद्देश्य उपभोक्ताओं को राहत देना और डेयरी प्रोडक्ट्स की खपत को प्रोत्साहित करना है। भारत में अब भी प्रति व्यक्ति डेयरी खपत काफी कम है, ऐसे में ये कीमतें कम करने का निर्णय डेयरी बाजार के लिए विकास के नए अवसर पैदा करेगा।
36 लाख किसानों को होगा फायदा
GCMMF भारत की सबसे बड़ी डेयरी कोऑपरेटिव है, जिसमें 36 लाख से अधिक डेयरी किसान जुड़े हुए हैं। कंपनी का मानना है कि उपभोग में वृद्धि से कृषकों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। हालांकि, डबल टोन्ड मिल्क, टोन्ड मिल्क, फुल क्रीम मिल्क, गाय का दूध और भैंस का दूध जैसी श्रेणियों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कारण यह है कि ये उत्पाद पहले से ही 5% या 0% जीएसटी कैटेगरी में आते हैं।
Highlights