आरा : जिले के चारपोखरी थाना क्षेत्र के देकुड़ा गांव मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह बेलगाम बस ने एक आइसक्रीम विक्रेता को कुचल दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बस चालक को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
Highlights
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे व उक्त चालक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर शव देवकुड़ा को सड़क के बीचो-बीच रख सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा। वहीं मौके पर पहुंची चरपोखरी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस बल स्थानीय ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में लगे है। जानकारी के अनुसार, मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के देकुड़ा गांव निवासी स्व. कन्हैया तिवारी के 40 वर्षीय पुत्र कृष्ण तिवारी है।
बेलगाम बस
यह भी पढ़े : Breaking : भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार 6 लोगों को रौंदा, 4 की मौत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट