जिला अतिथि गृह में रुके थे आनंद मोहन, जांच जारी- डीएम

प्राप्त दस्तावेज के बाद नहीं किया जा सकता है इंकार

खगड़िया : जिला अतिथि गृह में कथित रूप से पूर्व सांसद आनंद मोहन के रात बिताने के

मामले की जांच जारी है. सरकारी कर्मियों का बयान दर्ज होने के बाद

अब वायरल फोटो में दिख रहे राजद के स्थानीय नेताओं से पूछताछ होगी.

इन सब के बीच खगड़िया डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष ने कहा कि

जांच के दौरान जो दस्तावेज प्राप्त हुआ, उससे आनंद मोहन के

जिला अतिथि गृह में ठहरने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है.

लवली आनंद और चेतन आनंद के नाम से बुक हुआ था गेस्ट हाउस का दो कमरा

प्रबल संभावना है कि आनंद मोहन सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरने गये थे.

क्योंकि गेस्ट हाउस का दो कमरा आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद के नाम से बुक हुआ था.

लेकिन उनके बदले में कोई और उस डेट में ठहरा था.

उन्हें दो कमरे की जगह तीन कमरे आवंटित कर दिए गए थे.

प्रशासनिक चूक और सरकारी निर्देश का उल्लंघन हुआ है.

प्रशासन ने केयर टेकर को हटाया

लिहाजा नाजिर और सहायक नाजिर पर विभागीय कार्रवाई जारी है.

तत्कालीन केयर टेकर को हटा दिया गया है. वैसे सरकारी गेस्ट हाउस के कर्मी किसी को पहचानने से इंकार कर रहा है.

12 अगस्त की रात ठहरे थे आनंद मोहन

आपको बता दें कि सहरसा से पटना कोर्ट में जाने दौरान आनंद मोहन खगड़िया जिला अतिथि गृह में कथित रूप से 12 अगस्त की रात ठहरे थे. इस दौरान स्थानीय राजद नेताओं के साथ फोटो भी शूट करवाए थे. जिसका फोटो सोशल साईट पर वायरल हो गया था. इसके बाद एडीएम की अगुवाई में तीन सदस्य जांच कमिटी गठित किया गया. जिसने डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है.

सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

आपको बता दें कि 12 अगस्त को जिला अतिथि गृह का तीन कमरा लवली आनंद और चेतन आनंद के नाम से बुक हुआ था. लेकिन 12 अगस्त की रात आनंद मोहन सरकारी गेस्ट हाउस में रात बिताए थे और राजद नेताओं के साथ के फोटो भी खिचवाए थे. जिसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीएम के आदेश पर एडीएम की अगुवाई तीन सदस्य जांच कमिटी गठित हुई थी.

रिपोर्ट: अनिश कुमार

Share with family and friends: