शिवहर : शिवहर दौरे पर पहुचे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ा भाई कहते हुए कहा कि वह कुछ भी बोलते हैं तो उसका मैं जवाब नहीं देता हूं। लालू प्रसाद यादव के विचारधारा को मजबूत करने में हम लगे हुए हैं। बाकी अन्य लोगों के बातों का जवाब देना आनंद मोहन का काम नहीं है।
आनंद मोहन ने आगे कहा कि कौन क्या बोलता है इससे को मतलब नहीं है। फिटकरी झा (मनोज झा) का बयान बेवजह था। मुख्यमंत्री के उनके गांव जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां स्वतंत्रता सेनानी के प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं। इसका बेवजह कोई अर्थ नहीं निकला जाना चाहिए।
एसके राजीव की रिपोर्ट