एयरपोर्ट में इस लुक में नजर आईं ANANYA PANDEY

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेंडिंग के लिए सेलेब्स लगातार ईटली जाने के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जा रहे हैं इसी बीच आज एकट्रेस ANANYA PANDEY को भी मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. हालांकि अब तक ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि वो अनंत –राधिका के प्री-वेडिंग का हिस्सा बनने जा रही है या मुंबई से कहीं और के लिए रवाना हो रही हैं.

इस आउटफिट में नजर आईं अन्नया

मुंबई एयरपोर्ट में अनन्या काफी कूल- कैजुअल लुक में दिखीं. उन्होंने ब्लू डेनिम जींस के साथ ब्लैक जैकेट कैरी किया. उन्होंने अपने सर पर ब्लैक गॉग्लस भी पहना. अन्नया ने एयरपोर्ट पर पपराजी के सामने पोज दिए. जिसके बाद वो एयरपोर्ट के अंदर चली गई.

केकेआर की जीत के जश्न में शामिल हुई थी अन्नया

कुछ दिनों पहले केकेआर ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. जिसका जश्न अन्नया ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान के साथ चेपॉक स्टेडियम में मनाया था. बता दें अन्नया लंबे समय से केकेआर को सपोर्ट कर रही हैं. वो लगभग केकेआर के सभी बड़े मैच में स्टेडियम  में मौजूद रहती हैं.

Share with family and friends: