गढ़वाः जिले में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गढ़वा के मेन रोड स्थित रुप अलंकार ज्लवेर्स में हथियार के बल पर फायरिंग कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अज्ञात अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद एसपी दीपक पाण्डेय द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था।
ये भी पढ़ें-टीएसपीसी नक्सलियों को लगा बड़ा झटका ! लेवी मांगते तीन नक्सली…..
जिसके बाद एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरु कर दी। गढ़वा एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम के द्वारा लुटेरों के पहचान स्थापित करने के पश्चात बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी।
दो आरोपी मौका देख फरार
किंतु अपराधी अपना स्थान बदल दे रहे थे। इसी क्रम में नगवा मुहल्ला स्थित मथुरा बांध शिव मंदिर के प्रांगण में स्थित जब एक कमरे में छापेमारी की गई तो वहां से एक अभियुक्त प्रदीप डोभा को पकड़ा गया जबकि दो अन्य अभियुक्त बुकी सोनी एवं अजीज उर्फ छोटू वहां से मौका देखकर भाग गए।