रांचीः चोरी के आपने कई घटनाएं सुनी होंगी कहीं सोना चोरी तो कहीं रुपए चोरी, कहीं गाड़ी को चोरी हो गई तो कहीं टीवी, फ्रीज को चोरी हो गई।
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर से 4 चोर धराए, 2 स्कूटी के साथ……
पर आज एक गजब की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां चोरों ने किसी महंगे सामान की नहीं बल्कि खस्सी (बकरा) की ही चोरी कर ली।

4 खस्सी की हुई चोरी
यह घटना कहीं और से नहीं बल्कि राजधानी रांची से निकलकर सामने आ रही है। यह घटना पुंदाग ओपी क्षेत्र के भागलपुर कॉलोनी को बताई जा रही हैं जहां चोरों ने ताला तोड़कर घर से 4 खस्सी की चोरी कर ली। इसके साथ ही चोरों ने जाते-जाते घर को भी क्षतिग्रस्त किया है।