और यहां में अचानक बरसने लगी लाठियां, फिर जो हुआ…..

और यहां में अचानक बरसने लगी लाठियां, फिर जो हुआ.....

Jamshedpur जमशेदपुर में उस समय भागदौड़ मच गई जब अचानक एक के बाद अचानक अंधाधून लाठीचार्ज होने लगी। ये लाठीचार्ज किसी और ने नहीं बल्कि जमशेदपुर पुलिस के द्वारा किया जाने लगा। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये लाठीचार्ज किया क्यों किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-सास बहू में झगड़ा, सास ने खाया जहर, फिर हुआ…….

अतिक्रमण हटाने के दौरान होने लगी लाठीचार्ज

यह घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डायग्नल रोड की है। स्थानीय लोगों के अनुसार JNAC की टीम के द्वारा इलाके से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही थी। उसके बाद अचानक बिना किसी प्रकार की सूचना एवं चेतावनी के बिना ही लोगों पर अंधाधुन लाठियां बरसाने लगी।

ये भी पढ़ें-सरना धर्म कोड को लेकर ये क्या बोल गए सुप्रियो भट्टाचार्य…….

किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि टीम अंधाधुन लाठियां क्यों बरसा रही है। लाठीचार्ज की इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।

Share with family and friends: