Nalanda में पति के अवैध संबंध से क्षुब्ध महिला ने की खुदकुशी

Nalanda

नालंदा: नालंदा में अपने पति के अवैध संबंध से आहत एक महिला ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। घटना नालंदा के बेन थाना क्षेत्र के कोलुआ गांव की है जहां पति की अवैध संबंध की वजह से एक महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतिका कोलुआ गांव के धर्मवीर कुमार की पत्नी आशा कुमारी है। परिजनों ने बताया कि मृतिका अपने पति के अवैध संबंध का अक्सर विरोध करती थी और पति को मना करती थी लेकिन वह मान नहीं रहा था। शनिवार को भी इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद पति घर से बाहर चला गया इसी दौरान पत्नी ने कीटनाशक दवा खा लिया।

काफी देर तक जब वह अपने कमरे से नहीं निकली तो घर के अन्य सदस्य उसके कमरे में गए तो वह बेहोशी की हालत में पड़ी थी। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुँचाया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि परिजन की सूचना पर अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बताया कि पति के अवैध संबंध से तंग आ कर महिला ने आत्महत्या कर ली है, फ़िलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Electric Sock की चपेट में आने से जीजा साला की मौत

नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट

Nalanda Nalanda

Nalanda

Share with family and friends: