मुंगेर : मुंगेर जिला अंतर्गत सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरुदियारा स्थित पंजाबी घाट पर डूबने और काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने डकरा नाला के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। परिजनों एवं ग्रामीणों ने एक तो खनन माफियाओं ने गंगा में सफेद सोने का काला कारोबार चला रखा है, जिस पर पुलिस एवं प्रशासन का जरा भी ध्यान नहीं है। दूसरी तरफ जब गंगा में डूबने की घटना सामने आती है तो प्रशासन द्वारा नवसिखुए गोताखोरों को तलाशी में लगा खानापूर्ति करने में जुट जाती है।
उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की यह मनमानी किसी भी सूरत में बरदास्त नहीं की जाएगी। गवहां भी गोताखोरों की टीम को लगाया गया जो गंगा में गोताखोरी कर वापस बैरंग लौटी। बालक का कुछ भी अतापता आजतक नहीं मिल पाया है। कहा कि प्रशासन जबतक डूबे बच्चे का पता नहीं लगा लेती तबतक जाम जारी रहेगा। इधर, राष्ट्रीय राजमार्ग के जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ विवेक आनंद और कासिम बाजार थाना, हेमजापुर और साफियासराय थाना की पुलिस के द्वारा काफी मसकत बाद आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया।
यह भी देखें :
सीओ ने परिजनों एवं ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वरीय अधिकारियों से बात हुई है। जल्द ही एक्सपर्ट गोताखोरों की टीम को लापता बालक की खोजबीन में लगाया जाएगा। सीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे बाद जाम को हटाया। सीओ विवेक आनंद ने कहा गंगा में डूबे बालक का पता न चलने से परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे पर जाम लगाया गया था। जाम में शामिल लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवा दिया गया है।
यह भी पढ़े : मुंगेर जिले के अलग-अलग प्रखंड इलाके में चार लोग डूबे, एक का मिला शव, दो की खोजबीन जारी
कुमार मिथुन की रिपोर्ट