बक्सर : बक्सर नगर थाना अंतर्गत बंगला घाट पर बेटी पैदा होने पर नाराज ससुरालवालों ने विवाहिता और उसके मायके वालों से चार लाख की दहेज की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर पति समेत उसके परिवार वालों ने विवाहिता को जबरन जहर पिलाकर मार डालने की कोशीश की। बातते चलें कि रोहतास के पान्डेय डिहरा निवासी पीड़िता प्रियंका कुमारी की शादी पांच वर्ष पूर्व बक्सर के बंगला घाट निवासी भगवान सेठ के पुत्र अमित वर्मा से हुई थी जो कि पहले भी एक शादी कर चुका था।
आरोपी पिछले लंबे समये से दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे। मामला उस समय उग्र हुआ जब विवाहिता ने एक पुत्री को जन्म दिया और ससुरालवालों ने विवाहिता को जहर पिलाने वाली घटना का अंजाम दे दिया। फिलहाल पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और स्थिति नियंत्रण में है। पूरे मामले के बाद महिला विकास मंच और विवाहिता के मायके वालों की शिकायत पर पति व उसके परिवार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
यह भी पढ़े : दहला बक्सर, सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
धीरज कुमार की रिपोर्ट