गयाजी: बड़ी खबर गयाजी से है जहां आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए फिर आग लगा दी। घटना गयाजी के इमामगंज कोठी की है। बताया जा रहा है कि विधिचक गांव में पुलिस की गाड़ी से एक युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे। इस दौरान लोगों ने पुलिस की स्कॉर्पियो में पहले तोड़फोड़ की फिर आग लगा दी और हंगामा करने लगे।
बताया जा रहा है कि पुलिस शराब तस्कर होने की शक में एक बाइक सवार युवक का पीछा कर रही थी इसी दौरान वह पुलिस की गाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और हंगामा करने लगे। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराई। फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
यह भी पढ़ें – सन्मार्ग पर चलने में गुरु की भूमिका अहम, यशस्वी भव कार्यक्रम में जुटे कई दिग्गज..
मृतक की पहचान मेघा स्थान गांव के देवबली उर्फ बाबू चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि देवबली गांव के ईट भट्टा के पास युवक खड़ा था तभी कोठी थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी वहां पहुंची पुलिस को देखकर देवबली बाइक से भागने लगा। पुलिस को शक हुआ कि शराब लेकर जा रहा है, और पुलिस उसका पीछा करने लगी। पीछा करने के दौरान युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया और पुलिस की गाड़ी की चपेट में आ गया।
इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को शराब की सूचना मिली थी जिसके बाद उसका पीछा किया गया तभी भागने के दौरान एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों को शक थी कि पुलिस की गाड़ी से टक्कर के बाद उसकी मौत हुई है और इसी वजह से आक्रोश में ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छनबीन में जुटी है और कोठी थाना से रिपोर्ट मांगी गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- लद्दाख की चट्टानों से पंचमहाभूत तक गूंजा भारत का सांस्कृतिक वैभव
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट