Ramgarh: जिले के सीसीएल सिरका कोलयरी खुली खदान में शुक्रवार दोपहर 2.41 बजे हैवी ब्लास्टिंग के कारण पास सटे चाणक सिरका गांव के एक रैयत परिवार के घर की मिट्टी दीवार गिर गई। इसमें घर के कमरे में सो रहे बसंत बेदिया और उनके घर के सदस्य बाल बाल बच गए।
Highlights
Ramgarh: खदान में हैवी ब्लास्टिंग से घर की दीवार गिरी
घटना के बाद ग्रामीणों ने खुली खदान सिरका में आउटसोर्सिंग कंपनी व सीसीएल खनन कार्य ट्रांसपोर्टिंग को बाधित कर क्षति हुए घर के लिए मुआवजा, सुरक्षा समेत कई मांगे की। सूचना मिलने के बाद सिरका सुरक्षा विभाग मौके पर पहुंचा, लेकिन सिरका कोलयरी के प्रबंधन अधिकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंचे थे। वहीं ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अड़े हुए थे। मौके पर दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।
रविकांत की रिपोर्ट