बाघमाराः धनबाद चन्द्रपुरा रेलखंड पर स्थित कतरास स्टेशन से गुजरनेवाली 5 ट्रेनों के ठहराव को घोषणा केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा की गई है। जिससे कतरास वासियों में काफी हर्ष है। खासकर भाजपा समर्थकों ने उत्सव के रूप में मनाकर इस उपलब्धि के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है। इसी संदर्भ में आज कतरास भाजपा कार्यालय में एल कार्यक्रम के माध्यम से बाघमारा विधायक ढुलु महतो का स्वागत किया गया। सभी ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक का अभिनन्दन किया साथ ही महिला कार्यकर्ताओं ने ढुलु महतो को राखी बांधा। विधायक ने बाजारों में मिठाई बांटकर लोगो से खुशियां बांटी।
Highlights
कतरास स्टेशन – पहले की तरह 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन का दिया आश्वासन
विधायक ढुलु महतो ने कहा कि केंद्र सरकार ने कतरास सहित कोयलांचल को जनता के भावनाओं का कद्र करते हुए मेरे और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के संयुक्त आग्रह पर इन ट्रेनों का पुनः ठहराव दिया है। साथ ही पहले की तरह 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन भी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। ढुलु महतो ने हेमंत सरकार पर कई हम्भीर आरोप लगाए।डुमरी में असदुद्दीन ओवैसी के सभा के पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगने के मामले में कहा कि हेमंत सरकार की कार्यशैली और प्रशासन के क्रियाकलापों के कारण झारखंड इन सब मामलों के लिए प्रयोगशाला बन चुका है।
रिपोर्ट- सूरजदेव मांझी