चट्टी बरियातू खदान में मनाया जा रहा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह

हजारीबाग : चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना में आज से वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.

यह कार्यक्रम 28.12.2022 तक मनाया जायेगा.

डी.जी.एम.एस (खान महानिदेशक) के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत चट्टी बरियातू कोयला खनन

परियोजना में पहली बार वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह-2022 के मौके पर समारोह आयोजित किया जा रहा है.

अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

इस अवसर पर चट्टी बरियातू परियोजना के खान अभिकर्ता सीताराम माजी ने

सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ खान नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई गई.

सभी अधिकारियों ने सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अपने को समर्पित करने

तथा सभी संवैधानिक प्रावधानों का पालन करने हेतु शपथ लिया.

समझाया गया सुरक्षा के महत्व

परियोजना प्रमुख बीएम सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित खान सुरक्षा सप्ताह में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विभिन्न-विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. परियोजना प्रमुख बीएम सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी और सभी को सुरक्षा सप्ताह में आयोजित सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया.

22Scope News

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सुरक्षा सप्ताह सुरक्षा का उत्सव है. जिसके तहत लोगों को सुरक्षा के महत्व को समझाया जाता है. उन्होंने खदान में शून्य क्षति हासिल किए जाने की अपील की और कहा कि कोयला खनन प्रक्रिया में सुरक्षा (सेफ्टी) को लागू करने में हम सभी का प्रयास जरूरी है.

चट्टी बरियातू: कार्यक्रम में ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर परियोजना के अपर-महाप्रबंधक के.सी. सामल, मुहम्मद वासिफ, एस.के. मूर्ति एवं खान प्रबंधक यतीश कुमार, सुरक्षा अधिकारी वराबाबू पी, उप-महाप्रबंधक संजय मोहंती, मनोज बैहरा एवं अन्य वरिष्ठ प्रबंधक एवं अधिकारियों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया. इस अवसर पर चट्टी बरियातू कोयला खनन प्रा. लि. (एम.डी.ओ) के संयूक्त महाप्रबंधक मनोज सिन्हा भी उपस्थित रहे.

रिपोर्ट: शशांक

Share with family and friends: