धनबाद : एक बार फिर धनबाद में सीबीआई ने छापे मारी की है। सीबीआई के छापेमारी में नीट यूजी पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है।
धनबाद के सरायकेला से एक युवक अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकी उसका एक और सहयोगी बंटी भागने में कामयाब रहा है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक में अमन मुख्य सह साजिशकर्ता है। उसने झारखंड बिहार में नीट यूजी लीक कराने वाली गैंग के सरगना के जरिए कई पेपर लीक कराए।
नीट पेपर लिक मामले में वह मुख्य कड़ी है स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम से पूछताछ के बाद अमन का नाम सामने आया।
सीबीआई रिमांड झेल रहे बिहार के चिंटू और मुकेश ने भी उसका नाम लिया था। मामले में फरार चल रहे नालंदा के रॉकी से भी अमन का कनेक्शन जुड़ रहा है।
अमन मूल रूप से हजारीबाग का है। बैंक मोड़ क्षेत्र के व्यवसायी के बेटे समेत तीन युवकों से भी सीअीआई ने पूछताछ की है। जांच एजेंसी धनबाद के एक डॉक्टर के बेट और झरिया के एक युवक की भूमिका की भी जांच कर रही है।
उधर, गुजरात के 56 छात्रों ने नीट- यूजी दोबारा नहीं कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। उन्होंने कहा है कि नीट यूजी परीक्षा-2024 रद्द नहीं होनी चाहिए।
जिन परीक्षार्थियों ने इसमें गड़बड़ी की, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उनका कहना है कि 17-18 साल के परीक्षार्थियों ने 3-4 साल की कड़ी मेहनत कर नीट-यूजी पास की थी। जब से परीक्षा में गड़बड़ी की खबरें आई हैं, तब से ऐसे परीक्षार्थी मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं।