दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इसमें कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें तीन सीट ओडिशा और एक सीट पश्चिम बंगाल की है।
Highlights
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की एक और सूची जारी
कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट।’
बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।