MIT इंजीनियरिंग कॉलेज के जूनियर छात्र के साथ रैगिंग को लेकर एंटी रैगिंग कमेटी की हुई बैठक

MIT इंजीनियरिंग कॉलेज के जूनियर छात्र के साथ रैगिंग को लेकर एंटी रैगिंग कमेटी की हुई बैठक

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में पिछले दिनों जूनियर छात्र के साथ रैगिंग की घटना प्रकाश में आने के बाद एमआईटी प्रशासन इस पर सक्रिय होकर ब्रह्मपुरा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। आज रैगिंग की घटना को रोकने के लिए एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य समेत 12 सदस्यीय एंटी रैगिंग कमेटी के गणमान्य व्यक्तियों के साथ एमआईटी सभागार में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें रैगिंग कानून के कड़े नियम से अवगत समेत भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस पर चर्चा के साथ समीक्षा गई। इस बैठक में कॉलेज प्रशासन के साथ साथ जिला प्रशासन,पुलिस पदाधिकारी, छात्र छात्राएं अभिभावक समेत पत्रकार भी शामिल रहे।

घटना के संबंध में एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार झा ने एंटी रैगिंग कमेटी ने कॉलेज के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया था। इस कमेटी में कॉलेज के स्टाफ शामिल है, जो कि रैगिंग पर निगरानी रखेंगे। इस कमेटी ने पिछले दिनों ही कॉलेज के ग्राउंड, एंट्रेंस गेट, छात्रावास और क्रिकेट ग्राउंड में जाकर निरीक्षण किया था। हमें यूजीसी के माध्यम से बीटेक 1ST इयर के छात्र के साथ रैगिंग की शिकायत मिली थी। इस मामले पर हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। ब्रह्मपुरा थाना में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। आगामी 15 नवंबर को छात्रों के बीच जागरूकता को लेकर कार्यक्रम किया जाएगा।

यह भी पढ़े : टॉप-20 में शामिल को कुख्यात अपराधी शशांक गिरफ्तार

यह भी देखें :

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: