मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिला के चर्चित पारू थाना क्षेत्र लालू छपरा की रहने वाली दलित नाबालिग युवती की विगत 12 अगस्त को हुई निर्मम हत्या मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने सफलता पाई है। इस मामले के मुख्य अभियुक्त संजय राय समेत 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वही दूसरी ओर इस घटनाक्रम को लेकर कल लालू छपरा स्थित आरोपी के घर के आसपास के घरों में बहुजन आर्मी के नेता गोल्डन दास के नेतृत्व में सैकड़ो समर्थक और उपद्रवियों द्वारा जातीय उन्माद, हिंसा, तोड़ फोड़ और विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में मुख्य आरोपी गोल्डन दास समेत 16 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
घटनास्थल और अभियुक्त के पास से 40 वाहनों को जप्त किया गया है, जिसमें 38 मोटरसाइकिल, एक पिकअप वैन और एक फॉर्च्यूनर कार शामिल है। मामले में मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 12 अगस्त को नाबालिग दलित युवती की हत्या के मुख्य आरोपी संजय राय समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हिंसा फैलाने के आरोप में गोल्डन दास समेत 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गोल्डन दास के ऊपर बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्र में 23 मामले दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नाबालिग दलित युवती के बारे में गलत दुष्प्रचार मामले में विभिन्न मीडिया संस्थानों को भी नोटिस भेजा जाएगा।
गोल्डन ने मांगी माफ़ी
हिंसा फैलाने के मुख्य आरोपी बहुजन आर्मी के नेता गोल्डन दास ने बताया कि मीडिया के माध्यम से दलित नाबालिग हत्या मामले में गलत जानकारी दी जा रही थी,उसके बाद मेरे भाषण से जो भी नुकसान हुआ उसके लिए कान पकड़कर माफी मांगता हूं। उसके लिए जो भी कानून मुझे सजा देगा,उसके लिए तैयार हूं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bettiah के नजरबाग का मेयर ने किया निरिक्षण, कहा…
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
Muzaffarpur Muzaffarpur Muzaffarpur Muzaffarpur
Muzaffarpur