सासाराम : स्थानीय थाने के कोनार गांव में बुधवार की रात असमाजिक तत्वों के द्वारा अंबेडकर और रविदास के प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की बात सामने आ रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सासाराम डीएसपी दिलीप कुमार और रोहतास एसडीएम आशुतोष रंजन घटनास्थल पर पहुंच लोगों से मिल विस्तार से जानकारी ली। लोगों को समझा बुझाकर इस मामला को शांत कराया गया। वहीं इस घटना को लेकर शिवसागर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राकेश गोसाई ने बताया कि इस मामले को लेकर विस्तार से जांच कर दोषियों को हिरासत में ले उचित कार्रवाई की जाएगी।
अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट