असिस्टेंट प्रोफेसर के 321 पदों के लिए आज से चांसलर पोर्टल पर जमा होंगे आवेदन

असिस्टेंट प्रोफेसर के 321 पदों के लिए आज से चांसलर पोर्टल पर जमा होंगे आवेदन

रांची: राज्य के विश्वविद्यालयों में छह साल बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर एक बार फिर स्थायी की जगह अस्थायी नियुक्ति (नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन (आरयू) ने मंगलवार को 31 विषयों के लिए 321 पदों पर चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 13 मार्च सुबह 11 बजे से 23 मार्च शाम पांच बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी मुख्यालय में तीन अप्रैल को शाम पांच बजे तक जमा करनी होगी। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को एक हजार और एससी-एसटी को 500 रुपए देने होंगे।

डीडी रजिस्ट्रार, रांची यूनिवर्सिटी रांची के नाम से मांगा गया है। इंटरव्यू की जानकारी चांसलर पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थी को हर माह अधिकतम 57,500 रुपए दिए जाएंगे।

विषय के अनुसार खाली पद, इतिहास में सबसे ज्यादा वैकेंसी

विषयप

भूगोल 02

मुंडारी 06

एंथ्रोपोलॉजी 08

जियोलॉजी 06

पंच परगनिया 01

बी. लाइब्रेरी 01

हिंदी 14

फिलॉस्फी 14

बैंकिंग एंड फाइनांस 04

इतिहास 42

फिजिक्स 12

बीसीए 06

होम साइंस 02

राजनीति विज्ञान 20

बांग्ला 05

कुरमाली 02

साइकोलॉजी 20

बॉटनी 01

कुडुख 06

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 03

केमेस्ट्री 19

गणित 09

संस्कृत 08

कॉमर्स 28

म्यूजिक 02

सोशियोलॉजी 12

इकोनॉमिक्स 10

उर्दू 18

इंग्लिश 27

एंड एलटी 06

जूलॉजी 07

Share with family and friends: