रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप प्रोग्रैम के लिए आवेदन शुरू, 15 अक्तूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप प्रोग्रैम कॉलेज में पढ़ाई के लिए कई विषयों के विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ा छात्रवृत्ति कार्यक्रम है. जिसमें 2023-24 के लिए 5000 स्कॉलरशिप दी जाएंगी. रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी मानते थे कि देश की युवाशक्ति में निवेश कर उनकी प्रतिभा को अवसर देना चाहिए. उन्हीं के विचार को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस फ़ाउंडेशन स्कॉलरशिप्स ने महाविद्यालय स्तर पर भी छात्रवृत्ति देना शुरू किया था.

स्कॉलरशिप में 2 लाख रुपए दिए जाएंगे

दिसंबर 2022 में धीरूभाई अंबानी की 90वीं वर्षगांठ पर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने घोषणा की थी कि अगले 10 साल में वो 50,000 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देंगी. रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रैजुएट स्कॉलरशिप ‘मेरिट-कम-मीन्स’ के आधार पर ये छात्रवृत्तियां देता है. स्कॉलरशिप में 2 लाख रुपए मिलेंगे और विद्यार्थियों को सपोर्ट सिस्टम के लिए पुराने विद्यार्थियों के नेटवर्क से जोड़ा जाएगा.

देश की प्रगति में योगदान देने की कोशिश

रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने कहा, “भारत एक युवा देश है। युवाशक्ति देश के नई ऊंचाइयां छूने में मदद कर सकती है. बेहतरीन शिक्षा के लिए लोगों को बेहतर अवसर मिल सकें, यही हमारी कोशिश है. हमारा प्रयास है कि हम युवाओं को उनके सपने पूरे करने में मदद करें और वे देश की प्रगति में योगदान दे सकें.“

15 अक्तूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

रिलायंस का ये कार्यक्रम लड़कियों और दिव्यांगों की भी मदद करता है. सिलेक्शन का आधार एक एप्टिट्यूड टेस्ट, 12वीं के मार्क्स, परिवार की कुल आय और पात्रता की कुछ अन्य शर्तें हैं. विद्यार्थी किसी भी विषय में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं, आखिरी तारीख–15 अक्तूबर, 2023 है.

Share with family and friends: