पटना : बिहार राज्य महिला आयोग (BSWC) के अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा को बनाया गया। बता दें कि अप्सरा मिश्रा समाज सेवी के साथ पत्रकारिता से जुड़ी हुई थी। जनता दल यूनाइटेड (JDU) में महिला सेल के महासचिव थी। बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनाई गई प्रोफेसर अप्सरा मिश्रा पत्रकारिता बैकग्राउंड से है। उनके पति रणधीर मिश्रा पत्रकार रहे हैं। बाद में दोनों पति-पत्नी जदयू से जुड़ गए। पटना से अनुपम उपहार के नाम से इन लोगों ने पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया था। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने अप्सरा मिश्रा को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
यह भी पढ़े : Live आकर मनीष कश्यप ने कहा- मैं अब नहीं हूं BJP में…
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट