अररिया: बिहार में पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम आपराधिक घटनाएं जमीनी विवाद के कारण घट रही है जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कई कदम भी उठाये जा रहे हैं लेकिन विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अररिया में जमीनी विवाद में दोहरे हत्या का मामला सामने आया है जिसके बाद जिले में सनसनी फ़ैल गई। जिले में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की जहां गोली मार कर हत्या कर दी गई तो दूसरी तरफ एक व्यक्ति को जिंदा जला कर मार डाला।
घटना भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 की है जहां जमीनी विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर एफएसएल के साथ जांच में जुट गये। जानकारी के अनुसार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव अपनी डिपो के अंदर सो रहे एक कर्मी जयकुमार यादव की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी वहीं घर के अंदर सो रहे नयन यादव को जिंदा जला डाला।
यह भी पढ़ें – सारण में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, खुली जीप पर…
दोहरे हत्याकांड से दहल उठा अररिया :
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव ने अपने चचेरे साढू नयन यादव से पौने दो एकड़ जमीन जबरन अपने नाम लिखवा लिया था। जमीन लिखवाने के बाद मृतक नयन यादव जमीन पर कब्ज़ा नहीं करने दे रहा था। जमीन पर कब्ज़ा और जोतने को लेकर शुक्रवार की शाम दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुई थी जिसके बाद अहले सुबह तीन बजे के करीब बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के डिपो के अंदर सो रहे एक कर्मी जय किशोर की गोली मार कर दी। वहीं दूसरी तरफ अपने घर में सोये नयन यादव को भी जला कर मार डाला।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर बारीकी से जांच में जुट गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BJP के मौन धरना पर RJD का हमला, कहा ‘उनके प्रदेश अध्यक्ष के पास है डिक्शनरी…’
अररिया से राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट
Highlights