अलौली (खगड़िया) : खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत दहमा खैरी खुटहा पंचायत के वार्ड नंबर एक और दो मोहल्ला मोहनपुर के भूमिहीन ने चार वर्ष पूर्व में बास जमीन के लिए खगड़िया जिला अधिकारी अनुमंडल अधिकारी समेत अंचलाधिकारी अलौली को आवेदन दिया। जिस आवेदन पर 55 भूमिहीनों को जमीन का पर्चा निर्गत किया गया। उस समय के वर्तमान जिलाधिकारी के द्वारा 31 भूमिहीनों को अपने हाथों से बास जमीन का पर्चा दिया।
वहीं 24 भूमिहीन अनुपस्थित रहने के कारण सेजमीन का पर्चा नहीं मिला। 24 भूमिहीन जो अनुपस्थित थे वह सभी भूमिहीन को आज तक पर्चा नहीं मिल पाया है। जब कभी वह सभी 24 भूमिहीन पर्चा के लिए राजस्व कर्मचारी के पास जाते हैं तो पर्चा दिलाने के नाम पर पांच से 10 हजार की अवैध पैसे की उगाही की मांग की जाती है।
वहीं भूमिहीनों ने राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध खगड़िया जिलाधिकारी समेत सभी पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर थक चुके हैं। जिले के किसी भी पदाधिकारी ने इस भूमिहीनों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं थके हर भूमिहीन होने मीडिया के सहारे अपनी समस्या से रूबरू कराते हुए अपनी समस्या से निदान पाने की एक नाकाम कोशिश कर रहे हैं। वहीं भूमि उन्होंने बताया यह समस्या विगत चार वर्षों से चला आ रहा है।
यह भी पढ़े : कज्जववन गंगा घाट से संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
राजीव कुमार की रिपोर्ट