Ranchi-झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि देश असामान्य परिस्थितियों से गुजर रहा है,
देश के हालात को देखते हुए महसूस होता है कि कहीं हम गृह युद्ध की ओर तो नहीं बढ़ रहे.
महंगाई और सामाजिक असमानता काफी तेजी से बढ़ रही है.
लेकिन सरकार इन बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के बजाय साम्प्रदायिक उन्माद में ढकेलने का महाअभियान चला रही है,
पूरे देश में हिन्दु मुस्लिम का खेल खेला जा रहा है, हर चीज को एक विशेष साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से देखने के कोशिश की जा रही है.
लेकिन इन तमाम नकारात्मकता के बीच राहुल गांधी ने स्पष्ट लाईन लेते हुए कहा कि हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं,
यह लड़ाई आसान भी नहीं है. लेकिन असंभव हरगिज नहीं है.
पार्टी में युवाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने पर काम करने की कोशिश की जा रही है.
कल ही झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय झारखंड आ रहे हैं. उसके बाद इस दिशा में स्पष्ट कदम उठाया जाएगा.
झारखंड में सरकार को कोई खतरा नहीं- कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर
झारखंड में सरकार की स्थिता पर उठते सवालों पर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
हम प्रदेश के 3.5 करोड़ जनता जनार्दन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं.
हमारी कोशिश अपने एक-एक वादों को पूरा करने की है. राजेश ठाकुर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि
हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने वाले और हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा करने वालों ने
देश को बद से बदतर हालात में पहुंचा दिया है.
स्थिति इतनी विकराल हो गयी है कि लगता है कि हम किसी गृह युद्ध की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं.
यहां बता दें कि कल ही झारखंड के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का दौरा होने वाला है, जिसके बाद झारखंड में कांग्रेस के साथ युवा वर्ग को जोड़ने की रफ्तार में तेजी आयेगी. कांग्रेस की नजर हेमंत सोरेन पर लगे आरोपों और ईडी की कार्रवाई पर भी बनी हुई है. इसके साथ ही कांग्रेस की नजर राज्य सभी की सीट पर भी लगी हुई है. कांग्रेस की कोशिश अपने हिस्से में एक सीट पाने की है. जबकि झामुमो राज्य सभा के लिए अपनी दावेदारी पर अड़ा हुआ है.
विशेष राज्य के दर्जे पर बीजेपी और हम आमने-सामने
जब हम हैं, तब क्या दिक्कत है- तेजस्वी
एक अदद प्राथमिकी के लिए धरने पर विधायक लोबिन हेम्ब्रम, क्या मिल पाएगा पीड़िता को न्याय?
यूक्रेन में बिहार के विद्यार्थी खतरों के बीच
देवघर डीसी-एसपी का आग्रह, ‘घर को बनाएं आस्था का गृह’
चारा घोटाला मामलाः लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
लगातार बढ़ रही गर्मी से स्कूली बच्चों की परेशानी होगी कम, स्कूलों का बदला समय, देखें नया टाइम-टेबल
रोजगार की बात करते ही केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने खत्म की अपनी प्रेसवार्ता