41.6 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

आइडियाज फॉर इंडिया में भाग लेने इंग्लैंड जायेंगे तेजस्वी

Patna:-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आइडियाज फॉर इंडिया (Ideas for India) कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले हैं. इसकी जानकारी ऑफिस ऑफ तेजस्वी यादव के ट्विटर अकाउंट से दी गई है. इसमें बताया गया है कि तेजस्वी यादव 18 से 23 मई तक इंग्लैंड में आइडिया फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेकर देश की भविष्य पर अपना विचार रखेंगे.

22Scope News

बता दें, कि इस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि आने वाला 25 साल भारत के लिए कैसा रहेगा. इसकी शुरुआत 18 मई को होगी, जिसका समापन 23 मई को किया जाएगा. यह सम्मेलन भारत के आर्थिक विकास की अगली लहर पर चर्चा करने के लिए यूके, भारत, यूरोप और अन्य क्षेत्रों से व्यापार नीतियों, एनआरआई और नेताओं को एक साथ लाने का एक मंच है. जिसका आयोजन ब्रिटेन की संसद द्वारा की गयी है. इसकी जानकारी उनके ट्विटर एकाउंट से सामने आयी है.

यहां बता दें कि तेजस्वी यादव अभी राज्य सभा चुनावों को लेकर काफी व्यस्त है, अपने बहुमत के आधार पर राजद के हिस्से दो सीट मिलता नजर आ रहा है. लेकिन, सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार राजद में इसको लेकर विवाद है, सबकी अपनी-अपनी दावेदारी है. पार्टी के साथ ही परिवार में भी विवाद की स्थिति बनी हुई है. इस बीच वह Ideas for India में भाग लेने के लिए इंग्लैंड निकल रहे हैं.

रिपोर्ट- शक्ति

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के बयान से झारखंड आरजेडी में बवाल

तेजस्वी यादव ने बाढ़ की LIVE रिपोर्टिंग की

तेजस्वी का मिशन झारखंड, झारखंड में संगठन मजबूत करेगी राजद

प्रदेश में आरजेडी को मज़बूत करने की रणनीति, हर महीने झारखण्ड आएंगे तेजस्वी

शादी के बाद पहली बार आरजेडी कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कई मुद्दों पर घेरा

ईआईटी पटना ने लॉन्‍च किया भारत का पहला बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS)

कांग्रेसी MLC समीर सिंह का बयान, सीएम बनने से वंचित रह जायेंगे तेजस्वी

पुरानी पेंशन को फिर से बहाली करे सरकार, नहीं तो

एकता दिवस के मौके पर दौड़ सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन

हम तो ऑटो से ही जायेंगे कोर्ट, नो एंट्री है तो क्या हुआ, ऐसे हैं कानून के जानकार

कहीं हम गृह युद्ध की ओर तो नहीं बढ़ रहें-राजेश ठाकुर

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles