आरा : भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव में रविवार की रात हथियारबंद बदमाश ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक को काफी करीब से दो गोली दाहिने साइड गर्दन एवं एक गोली पेट में मारी गई है। जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह एवं तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। वहीं एफएसएल ने पहुंच घटनास्थल पर कई साक्ष्य को संकलन किया। जबकि हत्या का कारण अभी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार, मृतक तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव निवासी स्व. मनोज सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अखिल सिंह है।
यह भी पढ़े : बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान 3 दोस्त की डूबने से मौत
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट