पटना : गया जिला का हथियार तस्कर सौरव कुमार एवं उसका सहयोगी अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गया जिला का हथियार तस्कर सौरव कुमार और राणा अविनाश सिंह उर्फ बजरंगी खटका चक थाना विष्णुपद जिला गया को वजीरगंज थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के विरुद्ध वजीरगंज थाना में कांड दज किया गया है। संयुक्त टीम ने अपराधी के पास से दो नाली राइफल, देशी कारवाईन, तीन जिंदा कारतूस, छह खोखा और एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े : बिहार STF और पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराधी रणधीर सहित 2 गिरफ्तार
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट