Giridih : सेल्फी का चक्कर मौत से टक्कर, ट्रेन से कटकर युवक का हाथ शरीर से हुआ अलग, युवक गंभीर…

Giridih : सेल्फी का चक्कर मौत से टक्कर, ट्रेन से कटकर युवक का हाथ शरीर से हुआ अलग, युवक गंभीर...

Giridih : गिरिडीह में एक युवक को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया। कोडरमा मधुपुर रेलखंड पर बीते रात सेल्फी लेने के दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका एक हाथ कट गया। यह हादसा सलैया स्टेशन के पास की बताई जा रही है। घायल युवक को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

Giridih : ट्रेन के पास सेल्फी ले रहा था कि चल पड़ा ट्रेन

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। घटना के संबंध में बताया गया कि पचम्बा हरिजन टोला के रहने वाले गणेश दास शाम को सलैया स्टेशन गया था। इसी दौरान मधुपुर-कोडरमा लोकल ट्रेन के पास जाकर सेल्फी लेने लगा।

ये भी पढ़ें- Saraikela : चांडिल में हाथियों के झुंड ने जमाया डेरा, खौफ में ग्रामीण… 

युवक सेल्फी ले ही रहा था कि ट्रेन अचानक चल पड़ी। जिसके बाद युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसका दाहिना हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

Giridih से नमन नवनीत की रिपोर्ट—–

 

Share with family and friends: