Saraikela : सरायकेला-खरसावां में दिनो दिन जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिले के चांडिल वन क्षेत्र के अधीन ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिलिद जंगल के सड़क किनारे हाथियों ने डेरा डाल रखा है। हाथियों का एक झुंड सड़क किनारे डेरा डाले हुए है जिसके कारण आसपास के ग्रामीणों का खौफ का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : लंगोटिया यार ने ही जिगरी दोस्त को मारी गोली, गंभीर…
Saraikela : 25/30 की संख्या में हाथियों ने जमाया है डेरा
बता दें कि कल रात से ही 25/30 की संख्या में हाथियों ने डेरा डालकर रखा हुआ है। जिसके कारण टीकर से सिल्ली जाने वाले मार्ग में शाम ढलते खतरा बढ़ गया है। वीरडीह गांव स्थित डोमडा नदी के किनारे हाथियों ने डेरा जमाया है। यहां पर आज सुबह से ही हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है, जिसके कारण उस क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण भयभीत हैं।