पटना सिटी : अपराध नियंत्रण को लेकर पटना पुलिस सक्रिय है और अपराधियों की धर पकड़ कर रही है। इसी क्रम में पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के मथनी तल इलाके में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने हथियार सप्लायर बाइक सवार दो किशोर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार किशोर के निशानदेही पर मुख्य हथियार सप्लायर अविनाश कुमार को नखास पिंड इलाके से हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं गिरफ्तार सभी आरोपियों के पास से एक बाइक, दो पिस्टल, चार मैगजीन, सात जिंदा कारतूस और तीन एनराइड मोबाइल बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर हथियार खरीदने वाले अपराधियों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बताया है की सभी आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंघाला जा रहा है।
यह भी पढ़े : बिहार SFT व बक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री संचालक सहित 7 गिरफ्तार
यह भी देखें :
उमेश चौबे की रिपोर्ट