कला जिसकी दुनिया दीवानी : कबाड़ से कई गाड़ियों के पार्ट्स निकालकर बनाया नया बुलेट

बक्सर : कबाड़ में से चापाकल के अलावा कई गाड़ियों के पार्ट्स निकालकर नया बुलेट मोटरसाइकिल बना डाला। साथ ही एक लीटर डीजल में 100 किलोमीटर का सफर भी तय किया। एक ऐसी कला जिसकी दुनिया दीवानी हो गई है। दरअसल, गाड़ियों के कबाड़ से इस मिस्त्री ने एक ऐसी फराटे दार बुलेट मोटरसाइकिल को तैयार किया है। जो बुलेट का दम भी रखती है और एक लीटर में 100 किलोमीटर की यात्रा भी कराती है।

दरअसल, बक्सर के नौशाद मिस्त्री के द्वारा कबाड़ से एक बुलेट को तैयार किया गया है जो 350cc का दम भी रखती है। एक लीटर में 100 किलोमीटर की यात्रा भी कराती है। इस बात का दावा बुलेट मिस्त्री नौशाद कहते हैं कि हमारी बात को कोई गलत साबित करके तो दिखाए। बुलेट मिस्त्री नौशाद की मानें तो इसके लिए उन्होंने कई कबाड़ में जाकर सामान को इकट्ठा किया। उसके बाद एक ऐसी बुलेट तैयार की जो ताकतवर भी है और माइलेज भी बेमिसाल है। नौशाद की माने तो इसमें लगाए गए सभी पार्टस कबाड़ से लिया गया है। इसका माइलेज ओक लीटर में 100 किलोमीटर हो चुका है और इसकी टेस्टिंग उनके द्वारा की गई है।

बहरहाल, नौशाद के इस कारनामे की चर्चा बक्सर जिला सहित उसके आसपास के क्षेत्रों में होने लगी है। कई लोग इस बुलेट को देखने के लिए आ रहे हैं। एक लीटर में 100 किलोमीटर के तकनीक को भी समझने का प्रयास कर रहे हैं।

https://22scope.com/adg-said-on-buxar-incident-so-far-3-people-have-been-arrested/

धीरज कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: